जल संवाद संयोजन समिति, पिपरिया और मंथन अध्ययन केन्द्र, बड़वानी द्वारा 25 दिसंबर 2014 को आयोजित प्रादेशिक जल संवाद में वक्ताओं ने प्रदेश में पानी के निजीकरण पर चिंता व्यक्त करते हुए जलप्रदाय को नगरीय निकायों की जिम्मेदारी बताया। संवाद में स्थानीय विधायक, नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष, दर्जनभर पार्षदों, विषय विशेषज्ञों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों तथा बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया।
The state level interaction on municipal water supply in Pipariya was organised by Jal Samvad Sanyojan Samiti, Pipariya and Manthan Adhyayan Kendra, Badwani (MP) on 25th December 2014. The consultation water attended by local MLA, newly elected President of Municipal Council, around a dozen local councilors, experts on water issues and a large number of local people.