बिहार में गंगा, कोसी, गंडक, घाघरा, सोन, पुनपुन और कर्मनाशा नदियों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है।बड़े बांधों के बाद जलमार्ग ही शायद हमारी नदियों में सबसे बड़े हस्तक्षेप हैं और इनके कई गंभीर प्रभाव हैं | इस रिपोर्ट में बिहार के इन जलमार्गों का संक्षिप्त परिचय दिया गया है, और इन जलमार्गों से जुड़े महत्व के मुद्दे, चुनौतियाँ और समस्याओं की चर्चा की गयी है |