गौरव द्विवेदी की रिपोर्ट जन-निजी भागीदारी : भागीदारी या निजीकरण? का विमाचेन 26 जून 2011 को रतलाम में हुआ। यह रिपोर्ट Public Private Partnerships in Water Sector : Partnership or Privatisation? का हिन्दी संस्करण है। इसका अनुवाद रतलाम शासकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री धर्मराज सिंह वाघेला ने किया है। विमाेचन समारोह में श्री वाघेला के अलावा तत्कालीन विधायक श्री पारस दादा जैन और पर्यावरणविद् श्री खुशालसिंह पुरोहित, साहित्यकार आशीष दशोत्तर, रंगकर्मी श्री जोवदी जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।