मंथन अध्ययन केन्द्र द्वारा प्रदेश में जल क्षेत्र सुधार गतिविधियिों का अध्ययन किया जा रहा है। इसी के तहत पिछले वर्ष होशंगाबाद, पिपरिया और इटारसी की जलप्रदाय योजनाओं का अध्ययन किया गया है। ये सारी योजनाऍं केन्द्र सरकार अनुदानित यूआईडीएसएसएमटी के तहत स्वीकृत है। इन सभी नगरों की जलप्रदाय व्यवस्थाऍं भूजल आधारित है। मंथन द्वारा अध्ययन और इन अध्ययनों के निष्कर्षों को स्थानीय समुदाय के साथ साझा किए जाने की प्रक्रिया के तहत इन नगरों में कार्याशालाऍं आयोजित की गई हैं।
इन शहरों की अध्ययन रिपोर्टों और यहॉं आयोजित कार्यशालाओं के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया यहॉं क्लिक करें।