खण्डवा में पेयजल के निजीकरण हेतु विश्वा इंफ्रास्ट्रक्चर्स एण्ड सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड के साथ कंशेसन अनुबंध किया है। इसके तहत 3 दिसंबर 2012 को नगर निगम द्वारा वाटर मीटरिंग और नल संयोजन नियमितीकरण नियम की अधिसूचना के प्रारुप का प्रकाशन कर नागरिकों से सुझाव मॉंगें।
इस पर स्थानीय जनाक्रोश के बाद राज्य शासन को तत्कालीनजिला पंचायत सीईओ श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में विशेषज्ञों और राजनैतिक कार्यकर्ताओं की एक स्वतंत्र समिति का गठन करना पड़ा। 1 जून 2013 को स्वतंत्र समिति ने अपनी रिपोर्ट जारी की।